








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सरकार की महत्त्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक राजकीय व निजी अस्पतालों में मात्र 850 रुपए वार्षिक शुल्क पर निशुल्क इलाज का लाभ ले सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ. अबरार अहमद पंवार ने बताया कि 1 अगस्त 2023 से योजना के लाभ लेने के लिए 31 जुलाई 2023 से पहले जन आधार कार्ड आधार पंजीयन रसीद से आज ही नजदीकी ई मित्र कैम्प www.health.rajasthan.gov.in/mmcsby लिंक पर जाकर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2023 के बाद पॉलिसी के रजिस्ट्रेशन या नवीनीकरण पर योजना का लाभ 01 नवम्बर 2023 से मिलेगा।





