Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingआरटीयू के छात्र अभिनव व्यास का नौसेना में पायलट के लिए चयन

आरटीयू के छात्र अभिनव व्यास का नौसेना में पायलट के लिए चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा Abhayindia.com राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) के छात्र एवं सातवीं राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कोटा के सीनियर कैडेट (कैडेट वारंट ऑफिसर अभिनव व्यास) का भारतीय नौसेना में पायलट के लिए चयन हुआ है। सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में अभिनव फाइनल ईयर एरोनॉटिकल के छात्र है और शुरू से ही काफ़ी मेधावी रहे है। इन्होंने नौसेना की शॉर्ट सर्विस कमीशन (पायलट) एंट्री के माध्यम से सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (एस.एस.बी.) इंटरव्यू में सफलता हासिल की एवं कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम और मेडिकल भी क्लियर किया है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने अभिनव व्यास को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय और एनसीसी यूनिट के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार परिदृश्य में अच्छे पदों पर चयनित होकर नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। आज देश के हर कोने में और रोजगार के विभिन्न क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। आज के वर्तमान वैश्विक औद्योगिक एवं रोजगार के परिदृश्य में तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों की मांग बढ़ी है। इस मांग की पूर्ति में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र के विद्यार्थियों का योगदान अति महत्वपूर्ण है।

उन्‍होंने कहा कि आरटीयू का भी प्रयास है कि हम रोजगार नियोजन की दिशा में और मजबूती के साथ काम कर ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और उन्नति के पुरजोर प्रयास करेंगे। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने एनसीसी के सभी पी.आई. स्टाफ और मैकेनिकल विभाग को भी शुभकामनाए प्रदान की।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular