जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अगले कुछ घंटों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में अगले कुछ घंटे में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा कोटा, बूंदी, बारां, चूरू, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा में मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां 2 व 5 जुलाई को भी रह सकती है। हालांकि, जुलाई के दौरान राजस्थान में औसत से कम बारिश होगी।
आपको बता दें कि इस बार जून में जमकर बारिश हुई है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के चलते प्रदेश में 6 से 19 जून तक रिकार्ड बारिश हुई। इस दौरान मानसून की बारिश का 25 प्रतिशत आंकड़ा तो पूरा हो गया।