Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingप्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को आएंगे बीकानेर, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को आएंगे बीकानेर, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे। वे बीकानेर दौरे के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के नौरंगदेसर के समीप ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 6 लेन हाइवे पंजाब के अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 किलोमीटर दूरी को तय करता है। यह 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे पश्चिमी राजस्थान के सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तरपश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा।

मंत्री मेघवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री भारतमाला योजना के अन्तर्गत निर्मित रायसिंहनगरअनूपगढ़पूगल तक रू.860.26 करोड़ की लागत से 162.46 किमी तथा खाजूवालापूगलबाप तक रू.895 करोड़ की लागत से 212 किमी लंबी सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार के उपक्रम पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक रू. 26000 करोड़ की लागत से 1300 किमी लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप बीकानेर संभाग सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री बीकानेर दौरे के दौरान भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत 41.15 करोड़ की लागत से निर्मित 30 बेड (विस्तारित 100 बेड) के ESIC हॉस्पीटल को भी जनता के लिए समर्पित करेंगे।

मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

चातुर्मास गुरुवार से, मांगलिक कार्यों पर लगेगा ब्रेक, कौनसे काम कर सकते हैं, कौनसे नहीं, पढ़ें रिपोर्ट…

अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…

केतु की वक्री चाल तीन राशियों वालों को कर देगी मालामाल

बुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular