Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में राजीव गांधी ओलंपिक खेल : ग्रामीण क्षेत्र में 1.56 लाख...

बीकानेर में राजीव गांधी ओलंपिक खेल : ग्रामीण क्षेत्र में 1.56 लाख और शहरी के लिए 42 हजार ने कराया पंजीकरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के पंजीयन के प्रति हर उम्र के खिलाड़ियों में उत्साह है। इन खेलों के लिए पितापुत्र और सासबहू भी अपना पंजीकरण करवा रही है। इन खेलों की शुरुआत 23 जून से प्रस्तावित है। अब तक ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 1 लाख 56 हजार 366 तथा शहरी खेलों के लिए 42 हजार 163 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के लिए बीकानेर नगर निगम से 24 हजार 947, नोखा से 6 हजार 762, श्रीडूंगरगढ़ से 5 हजार 291, खाजूवाला से 2 हजार 817 तथा देशनोक से 2 हजार 555 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए श्रीडूंगरगढ़ के सर्वाधिक 22 हजार 205 खिलाड़ियों ने अब तक अपना पंजीकरण करवाया है। वहीं पूगल के 20 हजार 66, नोखा के 17 हजार 928, पांचू के 17 हजार 693, बीकानेर के 17 हजार 670, कोलायत के 16 हजार 256, बज्जू खालसा के 16 हजार 172, लूणकरणसर के 15 हजार 41 तथा खाजूवाला के 14 हजार 846 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है

जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण खेलों के जिले को 2 लाख और शहरी क्षेत्र के लिए 60 हजार खिलाड़ियों के पंजीकरण का लक्ष्य हासिल दिया गया है। लक्ष्य के अनुरूप बचे हुए पंजीकरण अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दे हैं। इसके लिए सभी क्षेत्रों में पंजीकरण का सघन अभियान चलाने, टीमों के गठन, खेल मैदानों के चयन तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इच्छुक खिलाड़ी राज ओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी https://rajolympic.rajasthan.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

महंगाई राहत कैंप : अब तक 89 प्रतिशत परिवारों ने करवाया अपना पंजीकरण

बीकानेर। महंगाई राहत शिविरों के तहत अब तक 89 प्रतिशत परिवारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में 6 लाख 60 हजार 898 परिवारों में से अब तक 5 लाख 88 हजार 257 परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के 1 लाख 17 हजार 238, नोखा के 16 हजार 191, श्रीडूंगरगढ़ के 15 हजार 63, देशनोक के 4 हजार 373 तथा खाजूवाला के 3 हजार 761 परिवारों ने अब तक अपना पंजीकरण करवाते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल की है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर उपखंड क्षेत्र में 67 हजार 570, श्रीडूंगरगढ़ में 67 हजार 96, नोखा के 52 हजार 811, लूणकरणसर के 52 हजार 148, कोलायत के 46 हजार 593, पांचू के 41 हजार 700, पूगल के 36 हजार 156, खाजूवाला के 34 हजार 319 तथा बज्जू खालसा के 33 हजार 238 परिवारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 22 लाख 93 हजार 515 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

सोमवार को इन स्थानों पर होंगे शिविर

जिला कलेक्टर ने बताया कि सोमवार को खारड़ा, पेमासर, रावासर, सहनीवाला, कीतासर, बरजांगसर, गंगापुरा, कोटड़ी, दावां, बगसेउ, गोगड़ियावाला, रामड़ा, खारवाली और दंतोर में प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे।

इस प्रकार बीकानेर नगर निगम के वार्ड 46, 47, 53 और 54 में, श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 30, खाजूवाला के वार्ड 17, देशनोक के वार्ड 18 तथा नोखा की वार्ड 31 और 32 में प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular