









बीकानेर Abhayindia.com मरुधर नगर स्थित एनएन आरएसवी विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10 वीं के छात्र धनराज सोनी 92.67%, हितेशिता प्रजापत 91.67%, हर्षिता डालिया, 90.5% व मानसी मानव ने 90.33% अंक प्राप्त किए। 28 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 64 बच्चों ने प्रथम श्रेणी व 12 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। हितेशिता प्रजापत व मानस भादू ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। मानसी मानव ने सामाजिक विज्ञान विषय में 99 अंक प्राप्त किये।
विद्यर्थियों की इस उपलब्धि पर शाला में हर्षोल्लास का माहौल छा गया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सीईओ आदित्य स्वामी, सीएएओ उमेश शर्मा, प्रधानाचार्य पूनम चौधरी व सीनियर विंग इंचार्ज डॉ रमेश चौधरी ने विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी।





