जयपुर Abhayindia.com युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग, जोधपुर संभांग एवं जोधपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जोधपुर में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव का उद्घाटन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा के सानिध्य हुआ। मारवाड़ युवा महोत्सव में जोधपुर सहित जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, पाली एवं जालौर के 11 हज़ार से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं ने 30 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मारवाड़ का सूरज है उन्होंने देश प्रदेश में अपनी सेवा एवं कार्यों से एक साधारण से असाधारण व्यक्तित्व बनाकर राजस्थान को गौरवान्वित किया है। सीताराम लाम्बा ने कहा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार युवा प्रतिभाओं को स्वयं के परखने का अवसर देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेशभर में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक शेखावटी एवं नाथद्वारा में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ है, युवा महोत्सव के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की विलुप्त होती कलाओं का संरक्षण करना तथा युवाओं का सर्वागींण विकास करना है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं के सर्वागींण विकास के लिए 500 करोड रुपए की राशि से युवा कल्याण कोष का गठन किया है। इसी प्रकार अनुप्रीति कोचिंग योजना के तहत निम्न आय वर्ग के 30 हजार विर्द्याथियों को निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। हर जिले में युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है।
युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा ने बताया कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 से 29 वर्ष के बच्चों के सर्वागींण विकास और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए 75 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। जिसके तहत 10 हजार बच्चों को देश भ्रमण करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरु की भारत एक खोज पुस्तक का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत भ्रमण के माध्यम से देश प्रेम की भावना के विकसित करने की आवशयकता जताई ।
संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा की राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इसी के तहत 15 से 29 वर्ष के प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी संभागियों को महोत्सव में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल एवं उत्कृष्ट भविष्य की कामना की।
राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, शहर विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार एवं पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित सभी प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में युवा कलाकारों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
उद्घाटन समारोह मे माडा उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह भील, राज्य गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सचिन सर्वेटे, युवा बोर्ड के सदस्य नितेश पुष्करणा, प्रो अयुब खान, नरेश जोशी, श्रवण पटेल, रामनिवास बुद्धनगर, पुखराज देवराया, विजय लक्ष्मी पटेल, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना और बोर्ड के सचिव कैलाश पहाड़िया उपस्थित रहे।