बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जामा मस्जिद मोहल्ला व्यापारियान के इमाम गुलाम अहमद फरीदी की कुल की फातेहा नौ मई को सुबह आठ बजे जामा मस्जिद के विशाल चौक में होगी। इस मौके पर उनके लड़के कारी मोहम्मद असगर की दस्तारबंदी करवाई जाएगी। मंगलवार को पूर्व डॉ. बी. डी. कल्ला, पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, मजीद खोखर, हारून मैमन, पार्षद अख्तर, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा ने घर जाकर शोक प्रकट किया व मजार जाकर फातेहा पढ़कर पुष्प अर्पित किए।
इमाम फरीदी का सोमवार को इंतकाल हो गया था। आपको सुपुर्दे खाक करबला मोहल्ला व्यापारियान में किया गया। इस मौके पर शहर काजी मुस्ताक अहमद, मुफ्ती जुननुरैन, मौलाना नसीरूदीन, मौलाना फय्याज कौसर, मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी, मौलाना नौशाद, हाफिज मुनिर, हाफिज उस्मान, मौलाना ईकरामुदीन, बीकानेर शहर के सभी मस्जिदों के ईमाम, सभी मदरसों के छात्र, सभी मोहल्लों के गणमान्य लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र, नागौर, जोधपुर, चूरू से भी बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे।
कुरीतियों को मिटाने का दिया संदेश
इमाम फरीदी का जन्म जनवरी १९३५ में बीकानेर में हुआ था। आपने धार्मिक शिक्षा सम्भल मदरसा यू.पी. से हासिल की। आप की आयु ८४ वर्ष थी। आपके पिता के सानिध्य मे आपने नमाज पढ़ाना, तकरीर करने की जिम्मेदारी से इमामत का काम शुरू किया था। इमाम फरीदी हमेशा समाज में फैल रही कुरीतियों को मिटाने का सन्देश देते थे। हाल में २२ अप्रेल को हसनैन ट्रस्ट में शादियों मे डी.जे., आतिशबाजी, फिजूल खर्चों पर एवं ३० अप्रेल को सुलेमानी लाईब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर दिन व दुनियावी शिक्षा पर आखिरी भाषण दिया था।