








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आप यदि आम रास्ते पर मोबाइल से बात कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि झपटमार गैंग कभी भी निशाना बना सकती है। पिछले काफी समय से आए दिन झपटमार राहगीरों से मोबाइल, पर्स व अन्य सामान की छीना झपटी कर फरार हो रहे हैं। आमतौर पर ये झपटमार मुंह को कपडे से ढंककर बाइक पर सवार होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। हालांकि, कुछ झपटमारों को पुलिस ने दबोचा भी है और उनसे छीने हुए सामान भी बरामद किए है। इसके बावजूद वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच, गंगाशहर में एसबीआई बैंक के पास राहगीर के साथ एक और वारदात हो गई है।
पुलिस के अनुसार, मुक्ताप्रसाद नगर निवासी मोहित जैन पुत्र सूरजमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो अज्ञात बाइक सवार मेरे हाथ से मोबाइल झपट कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई श्यामलाल को सौंपी गई है।





