Thursday, April 10, 2025
Hometrendingबीकानेर में 9 केस, एक मेडिसिन विभाग का रेजीडेंट डॉक्‍टर और सीएमएचओ...

बीकानेर में 9 केस, एक मेडिसिन विभाग का रेजीडेंट डॉक्‍टर और सीएमएचओ पहुंचे कसाईबारी..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना विस्‍फोट हुआ है। एक साथ 9 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। इसके साथ ही प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है।

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज मिले नौ कोरोना पॉजीटिव में से एक पीबीएम अस्‍पताल का रेजीडेंट डॉक्‍टर है, जबकि 7 अन्‍य कोरोना पॉजीटिव कसाईयों की बारी निवासी जिस महिला की कोरोना से मौत हुई थी, उसके परिवार के सदस्‍य है। वहीं, एक अन्‍य महिला मरीज का निवास अभी कन्‍फर्म नहीं हुआ है। पीबीएम अस्‍पताल का रेजीडेंट डॉक्‍टर मेडिसिन विभाग में कार्यरत है।

इस बीच, सीएमएचओ डॉ. मीणा कसाईबारी क्षेत्र मय टीम के साथ पहुंच गए हैं। यहां सात केस एक साथ आने से हडकंप सा मच गया।

राजस्‍थान में गर्माई सियासत, फोन कॉल के बाद अचानक दिल्‍ली रवाना हुए पायलट…

नगर निगम कार्मिक पर पार्षद पति को जातिसूचक गालियां निकालने का केस दर्ज

बीकानेर। नगर निगम के कर्मचारी जावेद कोहरी के खिलाफ  भाजपा पार्षद पति को जाति सूचक गालिया निकालने और अभद्रता का केस सदर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलित भाजपा पार्षद श्रीमति मनोहरी देवी चायल के पति श्याम चायल ने आरोप लगाया है कि गत आठ जून को नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल मेरी पार्षद पत्नि के साथ गया हुआ था,विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम कर्मचारी जावेद कोहरी ने मुझे अपने कमरे मेें बुलाया और जाति सूचक गालिया निकालते हुए गला पकड़ कर कहा कि तेरी सारी नेतागिरी उतार दूंगा। इस दरम्यान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया। सीओ सदर पवन सिंह ने भदौरिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी में रहे कि इससे पहले आरोपी जावेद कोहरी ने भी केस दर्ज कराया था कि आठ जून को नगर निगम में धरना प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों में शामिल महापौर पति विक्रम सिंह और उनके सहयोगी पार्षदों ने मेरे साथ मारपीट और हाथापाई की।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular