बीकानेर abhayindia.com आज शनिवार को भी बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है। बीकानेर में आज पहली रिपोर्ट में 29 फिर 26 और उसके बाद अभी फिर 8 पॉजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में आज अब तक कुल 63 केस सामने आ चुके है। बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढकर 2094 हो गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी आए 8 केस में से 6 श्रीडूंगरगढ़ व 2 केस बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्रों से सामने आए है।
इससे पहले आए 26 कोरोना मरीज 26 मरीज रामपुरा बस्ती, बेनीसर, नथाणियों की सराय, धरणीधर कॉलोनी, नत्थूसर गेट, लालीबाई पार्क, सिटी कोतवाली क्षेत्र, जोशीवाडा, गोगागेट, कुम्हारों का मोहल्ला, रामपुरिया रोड सिटी कोतवाली, बीदासर बारी, जेएनवी कॉलोनी, म्युजियम सर्किल क्षेत्र में मिले थे।
पहली रिपोर्ट में आए 29 मरीज बीकानेर शीतला गेट, नत्थूसर गेट के बाहर, चौपडाबाडी, पुराना बस स्टैंड नोखा रोड, किश्मीदेसर, राणीसर बास, रामपुरा बस्ती, बाल्मीकि बस्ती बडी गुवाड, बडी जस्सोलाई, जामा मस्जिद, कमला कॉलोनी, बेसिक कॉलेज के पास, भुजिया बाजार भैंरूजी मंदिर गली, सिंगियों का चौक, भार्गव मोहल्ला, मोहता सराय, आचार्य चौक धरनोक गली, हमालों की बारी, जोशीवाडा, सोनी सिंघी चौक, गोपेश्वर बस्ती, झंवरों का चौक, छींपा मोहल्ला क्षेत्र से सामने आए थे।