








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढते ग्राफ के बीच आज सुबह 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार 772 हो गई है। आज 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इनमें एक मौत उदयपुर में तथा दूसरी अन्य राज्य से यहां आए संक्रमित मरीज की हुई है। इस तरह कोरोना से मौत का आंकड़ा 294 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा कोरोना केस राजधानी जयपुर में 29 आए हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 18, अलवर में 9, श्रीगानगर, सवाईमाधोपुर में 5-5, अजमेर 4, भरतपुर, कोटा में 2-2 और दौसा नागौर, टोंक, उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। आज मिले कुल संक्रमित मरीजों में 23 प्रवासी लोग है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 3 हजार 641 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
… इसलिए अबकी बार 5 दिन पहले ही राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा मानसून!





