जयपुर Abhayindia.com प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जितने अभ्यर्थी आवेदन करते हैं उतने परीक्षा में बैठते ही नहीं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संग्रहाध्यक्ष, खोज व उत्खनन अधिकारी (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के आयोजन में भी ऐसा ही हुआ। परीक्षा का आयोजन बुधवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर किया गया।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि संग्रहाध्यक्ष के पद के लिए प्रातः 10 से 12.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें पंजीकृत 7779 अभ्यर्थियों में से 619 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इसी प्रकार खोज एवं उत्खनन अधिकारी के पद के लिए परीक्षा आयोजन दोपहर 3 से 5.30 बजे तक किया गया। इसमें पंजीकृत 7008 अभ्यर्थियों में से 154 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।