बीकानेर Abhayindia.com 64वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में धाक जमाते हुए अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। इन खेलों में आरएसवी के लगभग 25 से अधिक विद्यार्थियों का राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। आज आयोजित 14 वर्ष आयु वर्ग की स्केटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा मधुश्री ने दो गोल्ड मेडल, आर्यन ने एक गोल्ड तथा एक सिल्वर मेडल, कृष गोदारा एवं पुलकित ने एक. एक ब्रोंज मेडल प्राप्त कर आरएसवी विद्यालय को विजेता ट्रॉफी दिलवाई है।
विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में 24 गोल्ड 17 सिल्वर तथा 7 ब्रांच मेडल प्राप्त कर विद्यालय के नाम को खेलों के क्षेत्र में स्थापित किया है। टेनिस क्रिकेट आयु वर्ग 19 बॉयज, कूडो आयु वर्ग 17 बॉयज ए 17 वर्ष बालिकाओं की रोलबॉल, आयु वर्ग 19 तथा 17 वर्ष की लड़कों की पावर लिफ्टिंग, बालिकाओं की आयु वर्ग 19 वर्ष की शतरंज प्रतियोगिताएंं बालकों की आयु वर्ग 19 वर्ष में स्विमिंग लड़कों की आयु वर्ग 19 में फुटबॉल, लड़कियों की बास्केटबॉल, आयु वर्ग 17 में लड़कों की कराटे, लड़कों की आयु वर्ग 17 तथा 14 में स्केटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना चयन करवा कर अपनी खेलों की तैयारी को प्रदर्शित किया तथा शानदार प्रदर्शन किया।
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीएमडी सुभाष स्वामी ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के खिलाड़ियों उनके कोच तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों की सफलता में विद्यालय में स्थापित निशुल्क स्पोर्ट्स अकैडमी के योगदान को भी सराहा तथा कहा कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में निश्चित रूप से विद्यार्थियों के प्रदर्शन में और सुधार होगा तथा विद्यार्थी खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे। स्वामी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं प्रदान की।