बीकानेर Abhayindia.com उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य में वर्षा से क्षतिग्रस्त 2 हजार 328 कार्यों की स्थाई मरम्मत के लिए 964.43 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। इनमें बीकानेर जिले की 29 सड़कें शामिल हैं, जिनकी मरम्मत के लिए लिए 2401.01 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। इनमें इनमें राज्य मद की 2361 लाख तथा एसडीआरएफ के तहत 40.01 लाख रुपए सम्मिलित हैं। इस राशि से 118.26 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत के कार्य किए जाएंगे।
स्वीकृत कार्यों में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 115.50 लाख रुपए लागत से 3, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख रुपए लागत से एक, खाजूवाला क्षेत्र में 649.23 लाख रुपए लागत से 8 तथा कोलायत क्षेत्र में 766.75 लाख रुपए की लागत से होने वाले 7 कार्यों की स्वीकृति जारी की है। लूणकरणसर क्षेत्र में 421.68 लाख रुपए लागत से 7, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 130.50 लाख रुपए लागत से एक तथा नोखा में 267.37 लाख रुपए लागत से 2 कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने सभी कार्य अविलंब शुरू करवाने तथा इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य होंगे से आमजन को वरिवहन में और अधिक सहूलियत हो सकेगी।