Wednesday, January 8, 2025
Homeबीकानेररैम्प पर करेंगे कदमताल, 23 को ऐसे जलवे दिखाएंगे 200 डॉग्स

रैम्प पर करेंगे कदमताल, 23 को ऐसे जलवे दिखाएंगे 200 डॉग्स

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रेलवे सुरक्षा बल और सीमा सुरक्षा बल के डॉग 23 दिसम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले डॉग शो में अपना हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। इसी के साथ देश-विदेश की करीब 40 से अधिक नस्ल के डॉग रैम्प पर कदमताल करते दिखाई देंगे। डॉ. गौड़ पेट प्लानेट की ओर से आयोजित होने वाले इस डॉग शो में देशभर के करीब 250 से अधिक डॉग हिस्सा लेंगे। अभी तक करीब 2 सौ डॉग्स के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

डॉ. गौड़ प्लानेट के डॉ. भानू गौड़ और अमित खत्री ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में होने वाले इस शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, निशुल्क किड्स जोन, सेल्फी जोन, डॉग्स फीड, मेडिकल स्टॉल, टेटू तथा पोटरेट स्टॉल भी लगाई जाएगी। आयोजन स्थल पर बर्फ में रहने वाले डॉग साइबेरियन, हस्की और अलास्का, मेलामट, लेबरा, जर्मन शेफर्ड, पग, अकिता, चिहुआवहा, बीगल, ग्रेड डेन, रोटव्हीलर आदि ब्रीडस आकर्षण का केन्द्र होंगे।

पुष्करणा सावे के मद्देनजर व्यवस्थाओं में जुटी संस्थाएं

 

कोचर मंडल का हीरक जयंती समारोह 4 को, एप्प होगा लॉंच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular