Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमोबाइल छीनने व चोरी करने वाली गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, 70...

मोबाइल छीनने व चोरी करने वाली गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, 70 से ज्‍यादा वारदातें कबूली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मोबाइल छीनने व चोरी करने वाली गैग के दो सदस्यों को गजनेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्‍त बाइक भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, अमन अजमल भोख निवासी चौखूंटी फाटक के पास ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कि तीनचार महीने पहले गजनेर में मेरे रिश्तेदारी में मिलने के लिए आया था। शाम को जब वापसी में टोल से पहले कोडमदेसर फांटा पर पेशाब करने के लिए रुका तो गजनेर की तरफ से काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल पर दो लड़के आये व मेरा रियल मी कम्पनी का मोबाईल छीनकर भाग गये व मोबाईल बन्द कर लिया अब मुझ मेरे जानकार हेमराज कुमावत निवासी चानी ने बताया कि शेरा राम नायक निवासी डेह व श्रवण नायक निवासी किशनासर दोनों चोरी के मोबाईल बेचने के लिए आये आपका मोबाईल उन्होंने ही छीना है। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान अंकित कुमार हैडकानि. के सुपुर्द किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गजनेर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मय अंकित कुमार मय टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को डेह से गिरफ्तार किया व थाना पर लाकर पूछताछ की तो मुल्जिमान शेरा राम उर्फ राहुल पुत्र चन्द्राराम जाति नायक निवासी डेह हाल रोही किश्नायत पुलिस थाना गजनेर ने बीकानेर शहर में विभिन्न स्थानों पीबीएम अस्पताल के नजदीक, के. . एम. रोड़, रानी बाजार, गंगाशहर रोड़, सब्जी मण्डी रोड़ व अन्य स्थानों पर करीब 70-80 मोबाईल छीनने व पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर के इलाका में रामदेवरा जा रहे जातरूओं से मोबाईल चोरी करना व छीनने की करीब 60-70 वारदातें स्वीकार की है।

कार्यवाही करने वाली टीम : धर्मेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर। अंकित कुमार हैडकानि, केसराराम कानि, पंकज कुमार कानि, जोगाराम कानि, पवन कुमार कानि, विशेष भूमिका– केसराराम कानि. व अंकित कुमार हैडकानि।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular