Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर में ऑपरेशन एरिया डॉमिनेंस : दो दर्जन से ज्‍यादा हिस्ट्रीशीटर और...

बीकानेर में ऑपरेशन एरिया डॉमिनेंस : दो दर्जन से ज्‍यादा हिस्ट्रीशीटर और वारंटियों की गिरफ्तारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Kotegate Police Thana Bikaner
Kotegate Police Thana Bikaner

बीकानेर Abhayindia.com ऑपरेशन एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत कोटगेट थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 33 ठिकानों पर दबिश देते हुए दो दर्जन से ज्‍यादा हिस्ट्रीशीटर और वारंटियों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए अभियान एरिया डॉमिनेंस में पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरि शंकर के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर दीपचन्द के सुपरविजन में थानाधिकारी कोटगेट गोविन्द सिंह द्वारा थाना स्तर पर 33 अधिकारी / मुलाजमानों की 11 टीमें गठित कर थाना क्षेत्र के 33 स्थानों पर दबिशें दी गई। दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर श्रवणनाथ पुत्र हेमनाथ उम्र 52 साल निवासी गली नम्बर 10 धोबी तलाई बीकानेर, प्रदीप कुमार उर्फ काली पुत्र वीरूमल सिन्धी उम्र 40 साल निवासी गली नम्बर 5 धोबी तलाई पीएस कोटगेट बीकानेर, मनोज भाजपा पुत्र खेमाराम नायक उम्र 25 साल निवासी नायकों का मोहल्ला गोगागेट बीकानेर, इरफान पठान पुत्र कदीर अहमद पठान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बागवानों का मौहल्ला फड़ बाजार, अजय कुमार पुत्र भैरूदान महेश्वरी उम्र 43 साल निवासी बी सेठिया गली तथा आदतन अपराधी विकास पुत्र किशनलाल मेघवाल उम्र 23 साल निवासी भुट्टों का बास, फतीपुरा कबीर आश्रम वाली गली, इन्द्रा कॉलोनी, बीकानेर, मनोज सोनी पुत्र झंवरलाल सोनी उम्र 45 साल निवासी सुगनी देवी हॉस्पीटल के पास बीकानेर हाल देव क्लासेज के पास, मालियों का मौहल्ला गोगागेट के बाहर बीकानेर व अशोक सोनी पुत्र नवरतन सोनी उम्र 38 साल निवासी सुनारों की बड़ी गुवाड़, रम्मत का चौक बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।

वारंटियों की भी गिरफ्तारियां : नासिर पुत्र इब्राहिम पठान उम्र 20 साल निवासी खान कॉलोनी बीकानेर, जाकिर पुत्र चांद मोहम्मद निवासी खान कॉलोनी, आकाश लोहिया पुत्र कैलाश लोहिया उम्र 19 साल निवासी हरिजनों की बड़ी गुवाड़ सामुदायिक भवन बीकानेर, फारुक उर्फ गोली पुत्र मंगतु खां निवासी महिला मण्डल स्‍कूल के सामने कुचीलपुरा बीकानेर, मोहम्मद रमजान पुत्र फकीर खान निवासी गली नं 6 धोबी तलाई बीकानेर को गिरफ्तार किया गया व एक नाबालिग को निरुद्ध कर किया गया। इसी तरह अशोक सोनी पुत्र नवरतन सोनी उम्र 38 साल निवासी सुनारों की बड़ी गुवाड़, रम्मत का चौक बीकानेर, नासिर पुत्र इब्राहिम पठान उम्र 20 साल निवासी खान कॉलोनी बीकानेर, जाकिर पुत्र चांद मोहम्मद निवासी खान कॉलोनी, आकाश लोहिया पुत्र कैलाश लोहिया उम्र 19 साल निवासी हरिजनों की बड़ी गुवाड़ सामुदायिक भवन बीकानेर, मोहम्मद रमजान पुत्र फकीर खान को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम :

01. गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोटगेट।

02. सीरकौर उनि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।

03. श्यामलाल सहायक उप निरीक्षक पीएस कोटगेट बीकानेर।

04. वेदपाल सहायक उप निरीक्षक पीएस कोटगेट बीकानेर ।

05. प्रवीण हैडकानि 138 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।

06. हंसराज हैडकानि 256 पीएस कोटगेट बीकानेर।

07. हरिराम हैडकानि 618 पीएस कोटगेट बीकानेर।

08. अशोक पाल हैडकानि 3112 पीएस कोटगेट बीकानेर।

09. विनित कानि 313 पीएस कोटगेट बीकानेर।

10. विनोद मकानि 383 पीएस कोटगेट बीकानेर।

11. गोपीराम कानि 429 पीएस कोटगेट बीकानेर।

12. संजय कुमार कानि 492 पीएस कोटगेट बीकानेर।

13. धारा सिंह कानि 530 पीएस कोटगेट बीकानेर।

14. दीपक कानि 537 पीएस कोटगेट बीकानेर।

15. नीरज कानि 809 पीएस कोटगेट बीकानेर।

16. अभिमन्यु कानि 954 पीएस कोटगेट बीकानेर।

17. सुभाष कानि 1205 पीएस कोटगेट बीकानेर।

18. नरेश कुमार कानि 1290 पीएस कोटगेट बीकानेर।

19. अशोक कानि 1556 पीएस कोटगेट बीकानेर।

20. श्रवणराम कानि 1586 पीएस कोटगेट बीकानेर।

21. गणेशाराम कानि 1607 पीएस कोटगेट बीकानेर।

22. इन्द्र कुमार कानि 1805 पीएस कोटगेट बीकानेर।

23. संजय कुमार कानि 1846 पीएस कोटगेट बीकानेर।

24. रामेश्वर कानि 2025 पीएस कोटगेट बीकानेर।

25. सम्पत लाल कानि 2179 पीएस कोटगेट बीकानेर।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular