Friday, May 9, 2025
Hometrendingबीकानेर में 3 अवैध पिस्‍टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 किशोर...

बीकानेर में 3 अवैध पिस्‍टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 किशोर को किया निरुद्ध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियार प्रयुक्‍त करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना नयाशहर, गंगाशहर, कोटगेट व जिला विशेष टीम की संयुक्त कार्यवाही में 3 अवैध पिस्‍टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, 1 किशोर को निरुद्ध किया गया है।  गिरफ्तार किए गए सुरेन्द्र (22) पुत्र रणजीतसिंह राजपूत निवासी जयमलसर, सीताराम (20) पुत्र बुधाराम जाट उम्र 20 साल निवासी मालासर, चुरू हाल नखत बन्ना मंदिर के पास, चौधरी कॉलोनी गंगाशहर बीकानेर तथा निरुद्ध किए विधि से संघर्षरत किशोर के पास से तीन अवैध पिस्टल बरामद हुए हैं।

एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी हरिशंकर के निर्देशन में व सीओ सिटी दीपचंद, सीओ सदर शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में गोविंदसिंह थानाधिकारी कोटगेट, वेदपाल पुनि थानाधिकारी नयाशहर, नवनीत थानाधिकारी गंगाशहर व दीपक यादव हैडकानि डीएसटी टीम ने अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घूमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लड़कों को हथियार सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते हैं। बीकानेर में कई लोगों के पास अवैध हथियार है। जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्सों के बारे में जानकारियां जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ शख्‍सों के पास अवैध हथियार है।

प्रकरण नम्बर 1 : विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि विधि के विरूद्ध संघर्शरत किशोर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना कोटगेट के सवाईसिंह हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध विधि के विरूद्ध संघर्शरत किशोर को पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किये।

प्रकरण नम्बर 2 :  विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि सुरेन्द्र पुत्र रणजीतसिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी जयमलसर पुलिस थाना नाल जिला बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व नयाशहर थाना के रामगोपाल उनि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शख्‍स सुरेन्द्र मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

प्रकरण नम्बर 3 : विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि सीताराम पुत्र बुधाराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी मालासर पुलिस थाना साण्डवा चुरू हाल नखत बन्ना मंदिर के पास, चौधरी कॉलोनी गंगाशहर बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए था, जिस पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना गंगाशहर के जेठाराम उनि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध शख्‍स सीतराम को मौका पर ही दबोच लिया, उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

कार्यवाही व गिरफ्तार करने वाली टीम : दीपचंद आरपीएस, शालिनी बजाज आरपीएस, गोविंद सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट, वेदपाल पुनि., नवनीत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर, रामगोपाल उनि, जेठाराम उनि, रामकरण सउनि, दीपक यादव हैडकानि (साईबर सैल), दिलीपसिंह हैडकानि (साईबर सैल), सवाईसिंह हैडकानि, श्री महावीर हैडकानि, अब्दुल सतार हैडकानि, लखविन्द्र कानि, देवेन्द्र कानि, श्रीराम कानि, पूनमचन्द्र डीआर

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular