Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingजनरल स्टोर में मिले शराब के 19 कार्टून, जब्त कर सीज की...

जनरल स्टोर में मिले शराब के 19 कार्टून, जब्त कर सीज की दुकान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पेमासर के एक जनरल स्टोर में शराब के 19 कार्टून मिलने के बाद इन्हें जब्त करते दुकान को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है।

 

उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पेमासर के कूकणा जनरल स्टोर के औचक निरीक्षण के दौरान यहां शराब के 19 कार्टून पाए गए। पुलिस थाने में इनकी जब्ती करवाकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं दुकान को आगामी आदेशों तक के लिए सीज कर दिया गया। इसी प्रकार कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पर जस्सूसर गेट के बाहर स्थित धर्माराम केशुराम किराणा स्टोर को भी सीज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular