Monday, May 12, 2025
Hometrendingगौशाला में 160 हर्बल  पौधे लगाने का कार्यक्रम 

गौशाला में 160 हर्बल  पौधे लगाने का कार्यक्रम 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट के मिशन 1001 औषधीय पौधों के अंतर्गत आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में गंगानगर रोड स्थित गौशाला में 160 हर्बल  पौधे लगाने का कार्यक्रम कॉउ बेल्स गौशाला में  रखा गया।

आयुर्वेदाचार्य  प्रीति गुप्ता ने बताया  इस पौधारोपण कार्यक्रम में गाय अन्य पशुओं के लिए  पौष्टिक ओषधीय  गुण युक्त  चारा अधिक से अधिक उपलब्ध कराया जाए  ताकि उनसे उपलब्ध दूध आमजन के लिए निर्दोष श्रेष्ठ गुणवत्ता लिए हो, इस बात को मद्दे नजर रखते हुए डॉ गुप्ता के निर्देश पर गौशाला में  सहजना आमला हरसिंगार अमलतास बेलपत्र जामुन ,खजूर, निर्गुंडी, अंजीर आदि के कई विशेष प्रकार की प्रजाति के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में श्री दिव्य आयु  हेल्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया की सहजना पौधे  से मानव शरीर में होने वाली बहुत सी बीमारियां को भी खत्म किया  सकता है , पत्तियों के सेवन से कैल्शियम की पूर्ति होती है फली का सूप लेने से  मेटाबोलिज्म ठीक होता है

कार्यक्रम में गौशाला के मालिक नरेंद्र सिंह तवर ने सभी का आभार जताया  ट्रस्ट  सदस्य  दिलीप गुप्तारमेश शर्माइंदु शर्मासविता शर्मा गौशाला के नियमित कर्मचारियों ने पौधारोपण में विशेष सहयोग किया अंत में सभी ने कारगिल कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर याद किया और भारत माता के जयकारे लगाएं।

एआईपीवीटी में अनिल और अदिति का कमाल

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular