Tuesday, May 6, 2025
Hometrendingबीकानेर में आज 155 कोरोना मरीज इन इलाकों से, 2 मरीजों की...

बीकानेर में आज 155 कोरोना मरीज इन इलाकों से, 2 मरीजों की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज कोरोना विस्‍फोट हुआ है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज कोरोना के 155 नए मरीज सामने आए हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आए 155  पॉजिटिव बीकानेर के रामपुरा, MP कॉलोनी, कुचीलपुरा, उदासर, सुदर्शना नगर, लक्‍की मॉडल स्कूल के पास, लाला बिस्सा गली, बिनान्नी चौक, लाली बाई पार्क, पिली कोठी, MDV कॉलोनी, निखिल नगर MDV कॉलोनी, उस्ता बारी, नत्थूसर बास, जस्सूसर गेट के बाहर, दम्माणी चौक, MM ग्राउंड, जनता पियाऊ, RAC बीछवाल, हर्षो का चौक, पटेल नगर, लखोटिया चौक, अनाज मंडी, रत्तानी व्यासों का चौक, अंसल सुशांत, मघाराम गैस चिमनी के पास, मुक्ता प्रसाद, डागा चौक, पारीक चौक, हमलों की बारी, दिनेश कॉलोनी उदासर, माजिसा का बास, तापडिया चक्की के पास, भट्टडों का चौक, करनानी मौहल्ला, पुरानी लाइन, हरिराम जी पुरानी लाइन गंगाशहर,  चोपड़ा बारी, सारदा चौक, गोपेश्वर बस्ती, त्रिपाठी भवन के सामने, जोशीवाडा सिटी लाइट गली, कुम्हारों का मौहल्ला, सोनागिरी कुआ, धोबी तलाई, मोहता चौक, जेलवेल, नूरानी मस्जिद चौखूंटी के पास, धोबी तलाई, काशनदी बारह गुवाड़, बिठल नाथ जी मंदिर के पास, मोहता सराय, आचार्य चौक, मुकीम बोथरा, तेलीवाडा, चूड़ी घर मौहल्ला, बोथरा मौहल्ला, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे बंगला नगर, अंत्योदय नगर, रानी बाजार, शिव बारी, बरसिंहसर, महेश्वरी धर्मशाला, BSF, अमरसिंहपुरा, भैरूजी की गली, मंगलम ग्रीन, अशोका चौक, राजनगर जयपुर रोड, उदयरामसर, HDB Finance पंचशती आदि क्षेत्रों से सामने आए हैं।

 

इधर, कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। आज कोरोना से दो और मरीजोंं की मौत हो गई। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से अब कि 76 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एसपी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभागाध्‍यक्ष डॉ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि ईदगाह बारी निवासी 75 वर्षीय बुलाकी दास को 23 अगस्‍त को इलाज के लिए पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।

इसी तरह लखोटिया चौक निवासी 59 वर्षीया श्रीकांता ओझा पत्‍नी झंवर लाल ओझा को 24 अगस्‍त को पीबीएम अस्‍पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

इधर, सोमवार 24 अगस्त को कुल 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 4162 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की सोमवार 24 अगस्त को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 834 एक्टिव केस चल रहे हैं। सोमवार 24 अगस्त को बीकानेर में कुल 70 मरीज कोरोना से ठीक हुए है और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव पाई गई है। बीकानेर में अब तक कुल 3254 लोग ऐसे है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हुई और वो ठीक हो गए।

बीकानेर क्राइम : दिनदहाड़े फायरिंग में 15 वर्षीय किशोर जख्‍मी

बीकानेर कोविड-19 एनालिसिस : 2 महीने हो गए, हर दिन हो रही कोरोना से मौत

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular