








बीकानेर Abhayindia.com नागोरी तेलियान समाज बीकानेर का बारहवाँ सामूहिक विवाह समारोह जैसलमेर रोड स्थित हसनैन पब्लिक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित किया गया। दूल्हों का निकाह शहर के विभिन्न मस्जिदों के मौलवी साहिबान ने दो गवाह एवं एक वकील के समक्ष कबूल करवाएं। सामूहिक विवाह के लिए बीकानेर के बाहर से भी 13 बारातें विवाह स्थल पर पहुंची।
हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट में मेहमानों के आदर सत्कार के लिए स्वागत द्वार बनाए गए। आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर के युवाओं के अलावा फलोदी, देशनोक, नोखा व समीप के गाँव सहित करीब 60 कमेटियां दिन भर जुटी रही। करीब 100 से अधिक हलवाई और कैटरिंग इस काम मे रूप में मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह कमेटी के सदस्य अब्दुल रऊफ राठौड़ ने बताया कि नागोरी तेलियान समाज के इस विवाह समारोह में अधिकांश दूल्हा दुल्हन उच्च शिक्षा प्राप्त थे। इसे पूर्व के आयोजनो में भी डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट एवं अन्य सरकारी पदों पर पदासीन युवक-युवतियों की शादियां होती रही है। इस सफल आयोजन में लिए करीब 15000 लोगों ने शिरकत की और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
कमेटी के अब्दुल मजीद खोखर, मोहम्मद हारुन राठौड़, सैयद अनवर अली एडवोकेट, सैयद अब्दुल हमीद चौधरी, हाजी मोहम्मद हसन खिलजी, सैयद महमूद अली, इस्लामुददीन गौरी, मोहम्मद हसन राठौड़, अब्दुल कदीर गौरी, सिकन्दर राठौड़, एडवोकेट अब्दुल क़य्यूम खिलजी, सैयद इशाक एडवोकेट, फिरोज राठौर, अब्दुल रज़्ज़ाक़ राठौड़, अब्दुल रशीद चौधरी, मक़बूल खान एडवोकेट, मोहम्मद शाहिद आदि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन भर जुटे रहे।
समारोह के सफल आयोजन के लिए समाज के देशनोक, नोखा, फलोदी आदि क्षेत्र से क्षेत्र के युवाओं की मौजूद रहे। समाज के इस बारहवें आयोजन में सभी दुल्हन बीकानेर शहर की थी तो 13 बारातें बीकानेर शहर के बाहर की पहुंची। दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए बीकानेर के शहर के गणमान्य नागरिक जिनमें मुख्य रूप सेभंवर सिंह भाटी, कन्हैया लाल झंवर, गोविन्द राम मेघवाल, पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली खिलजी, डा अबरार पंवार, अनारदिन गोरी, हमीद खिलजी फलोदी, मकसूद अहमद सुलेमानी, रमजान मुगल, श्याम मारू, डॉ मोहम्मद सलीम, डा जिब्रान अहमद, जितेंद्र खत्री, अल्ताफ अहमद हाली, माशूक अहमद, यशपाल गहलोत, जावेद पड़िहार, जियाउर रहमान आरिफ, अनवर अजमेरी, डॉ मोहम्मद यूनुस खिलजी, अरविंद मिढढा, सैम्यद साबीर सलीम भाटी, अलीम गौरी दीवान, रहमत अली गौरी, अयुब कायमखानी, कनु कल्ला, नजीर मोहम्मद गौरी, ताहीर हसन पार्षद, प्रफुल हटीला, रशीद चौधरी, दीन मोहम्मद मौलानी, रमजान अब्बासी, अयुब अली सोढ़ा, रशीद गौरी रमजान कच्छावा, मोहम्मद अली खिलजी सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।





