Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिले के 54 गांव में 11 करोड़...

बीकानेर: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिले के 54 गांव में 11 करोड़ 34 लाख के विकास कार्य होंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से बीकानेर जिले के 54 गांवों को जोड़ा जाएगा। इन गांवों में योजना के तहत 11 करोड़ 34 लाख रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को बीकानेर जिले के 54 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जोड़कर 21 लाख रूपए प्रति गांव में विकास कार्य करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है एवं अनुसूचित जाति वर्ग के उन्नयन, विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 500 जनसंख्या से ऊपर के ऐसे गांवों का विकास किया जाएगा जिनकी जनसंख्या का 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग में आता है।

इस योजना के तहत 21 लाख रुपए प्रति ग्राम विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे। यह राशि पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़के और आवास, विद्युत और स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धतियां आदि, वित्तीय समावेशन, डिजीटलीकरण एवं जीवनयापन और कौशल विकास के उन्नयन के लिए व्यय की जाएगी। मेघवाल ने कहा कि इन कार्यों से जहाँ संपूर्ण ग्राम एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होगा, वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के विकास में भी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत देशभर के लगभग 26968 गांवों का चयन किया गया है। राजस्थान के 1023 ग्राम भी इसमें सम्मिलित हैं। मेघवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र के 54 ग्राम इस योजना के अन्तर्गत चयनित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में प्रत्येक गांव में 20 लाख रूपए विकास कार्य के लिए एवं 1 लाख रुपए प्रशासनिक कार्यों के लिए मंजूर किए गए हैं, बीकानेर के 54 गाँवों में 11 करोड़ 34 लाख की वित्तीय स्वीकृति हुई है।

जिले के यह गांव शामिल…

इस योजना में बीकानेर के सुखपुरा, भरतसिंहपुरा, कोलासर पश्चिम, जगदेवाला, किल्चू देवड़ान, हुसंगसर, खींचिया, नगासर सुगनी, पेमासर, गीगासर, भरुपावा, गेरसर, कल्याणसर अगूना, 28 केवाईडी, 3 पीडब्लूएम, 2 केडब्लूएम ए, 1 केजेडी, 5 केजेडी, 24-25 केवाईडी, 1 एसएलडी , सालासर, लोहिया, गोयरी, खारा लोहान, सियाणा साखलान, कोटडा, बाला का गोल, सुरजड़ा, शरह लवायत, झझू नाथोतान, सिंखनिया कुंडलियान, चांडासर, खारिया पतावतान, खीयेरा, फुलेजी, साबनिया, राजपुरा हुडान, चाचनिया, मेहरामसर, जयसिंह देसर कलिया, हेमोलाई, मैयासर, बग्सेऊ, मांडेलिया, लिलका, सिल्वा, बाराला, 4डीएसएम, 2 डीओ ए, ककराला, बापेऊ पुरोहितान, लालासर, इंदपालसर, धनेरू शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular