








बीकानेरAbhayindia.com कोरोना का कहर बीकानेर में बढ़ता जा रहा है। गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 106 नए मरीज सामने आए हैं।
डॉ.बीएल मीणा के अनुसार अभी आए नए मरीज लक्ष्मी विहार कॉलोनी, नत्थूसर गेट, फड़बाजार, रोशनीघर चौराह, बंगला नगर, मुक्ता प्रसाद , जनता प्याऊ के पीछे, जवाहर नगर, किराड़ू गली, दम्माणी चौक, एमएम स्कूल के समीप, लालीमाई बागेची, पुष्करणा स्कूल के पास, जस्सूसर गेट, लाला बिस्सा की गली, रथखाना,
खारा, सुभाषपुरा, पुरानी गिन्नाणी, विवेक नगर, पुरानी लाइन गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, गांधी चौक, आरएसी बीछवाल, एमडीवी कॉलोनी, वैध मघाराम कॉलोनी, शास्त्री नगर, सादुलगंज, स्टेशन रोड, केके कॉलोनी, रानीसर बास, तिलक नगर, पवनपुरी, अन्त्योदय नगर, हमालों की बारी, पारीक चौक, आचार्य चौक, उस्ताबारी बाहर, शीतला गेट, सिटी लाइट गली, गोगागेट, कुम्हारों का मोहल्ला दाऊजी मंदिर, मयूर विहार, सिंगियों का चौक, सुगनीदेवी अस्प्ताल के पास आदि क्षेत्रों से आए हैं।
Attachments area
Attachments area





