Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरपेंशन के मुद्दे पर समायोजित कर्मियों की बैठक 18 को

पेंशन के मुद्दे पर समायोजित कर्मियों की बैठक 18 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान अनुदानित समायोजित शिक्षाकर्मी संघ (वेलफेयर सोसायटी) की जिला इकाई की बैठक 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे रतन बिहारी पार्क में आयोजित होगी।
संघ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना ने बताया कि बैठक में समायोजित शिक्षाकर्मियों के पेंशन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में पिछले एक सप्ताह में पेंशन के संबंध संगठन के स्तर पर हुई गतिविधि के बारे में सदस्यों को अवगत कराया जाएगा, साथ ही आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने गत दो फरवरी को समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन का हकदार बताते हुए महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। इसके बाद समयोजित शिक्षाकर्मियों की वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री के अलावा शिक्षा विभाग के आला अफसरों से मुलाकात कर न्यायालय के निर्णय की पालना जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया था। संगठन की पिछले रविवार को बीकानेर में हुई बैठक में सोसायटी के प्रांतीय पदाधिकारी जोधपुर के गोपाल छंगाणी व सरदार सिंह ने पेंशन को लेकर न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular