Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरनहीं चाहिए ऐसी एलिवेटेड, इससे तो बाइपास अच्छा है : विधायक जोशी

नहीं चाहिए ऐसी एलिवेटेड, इससे तो बाइपास अच्छा है : विधायक जोशी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर की सबसे बड़ी रेल फाटक समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के विरोध में अब बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी भी उतर आए है। वे कह रहे हैं कि ऐसी एलिवेटेड रोड नहीं चाहिए, जिसके कारण बड़े पैमाने पर बिल्डिंगों की तोडफ़ोड़ करनी पड़े। इससे अच्छा तो बाइपास बनना चाहिए।

यह बात विधायक डॉ. जोशी ने शुक्रवार को ‘अभय इंडिया’ से बातचीत में कही। डॉ. जोशी ने साफतौर पर कहा कि जिस तरह से एलिवेटेड रोड बनाए जाने का प्लान बना है उससे तो यह लगता है कि इससे लोगों को काफी नुकसान तो होगा ही, परेशानी भी होगी। इसलिए इससे बेहतर यह रहेगा कि बाइपास बने। बातचीत के दौरान डॉ. जोशी ने हालांकि एलिवेटेड पर विरोध तो दर्ज करा दिया, लेकिन सरकार के समक्ष यह विरोध वे किस तरह दर्ज कराएंगे इस पर वे खुलकर नहीं बोले।

बहरहाल, एलिवेटेड रोड के मद्देनजर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने सर्वे शुरू कर दिया है। एनएचएआई की प्रारम्भिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए करीब दो सौ से ज्यादा निर्मित भवन तोडऩे पड़ सकते हैं। कोई भवन दस तो कोई बीस फीट तक टूट सकता है। ऐसे भवनों पर पीले निशान लगाने का काम शुरू हो चुका है। इसमें कई शो-रुम, होटल भी शामिल है। निशान लगाने की शुरूआत रेलवे स्टेशन के पास की दुकानों से हुई है। यहां कम से कम तीन से अधिकतम पंद्रह मीटर तक दुकानें तोड़ी जा सकती है। टूटने के जद में मोहता धर्मशाला, नागरी भंडार, फोर्ट स्कूल सहित कई ऐतिहासिक भवन भी आ सकते हैं। भवनों में पर पीले निशान लगने के बाद से क्षेत्र के दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ है।

बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी ने कहा है कि एलिवेटेड रोड के चलते दुकानदारों का बहुत नुकसान होगा, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो अपनी हठधर्मिता छोड़ कर बाइपास बनाने पर विचार करें। आसुदानी ने कहा कि हम आने वाले समय में इस प्रोजेक्ट का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular