Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरआधुनिक शिक्षा प्रणाली राजीव गांधी की देन : डॉ. कल्ला

आधुनिक शिक्षा प्रणाली राजीव गांधी की देन : डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने पुष्पहार अर्पित करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद देश में लोगो को तकनीकी क्षेत्र में विदेशी ताकतों के मुकाबले में खड़ा करने के लिए संचार क्रांति का सूत्रपात किया। यहीं से भारत की नव पीढ़ी को विदेशों में अपनी ताकत बढ़ाने का अवसर मिला, इसीलिए संचार क्रांति के जनक के रुप में राजीव जी सदैव पूजनीय रहेंगे।

पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली को देश मे लागू कर देश की युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई और देश के किसानों को मजदूरों को शोषित वर्ग को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए अनेकानेक योजनाओं को मूर्त रूप देकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि राजीव गांधी जी का जीवन सदा ही सामान्य व्यक्ति कि तरह रहा और वे जीवन पर्यन्त आम आदमी की भलाई के लिए कार्य करते रहे।

प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि देश का आम अवाम राजीव गांधी का मुरीद रहा, क्योंकि उनका शासन सदैव उन लोगों के लिए रहा जो मुख्यधारा से कटे रहे हो और विकास से मरहूम रहे, इसके साथ-साथ देश कि प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रह।

श्रद्धांजलि सभा को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, श्रीलाल व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला, महासचिव ललित तेजस्वी, पार्षद सहाबुदीन भुट्टो, सचिव राजेश आचार्य, राहुल जादुसँगत, सोहन चौधरी, एजाज पठान, मनोज चौधरी, टीकूराम मेघवंशी, अहमद अली भाटी, नवनीत आचार्य, असंगठित कामगार अध्यक्ष जाकिर नागौरी, एसीएसटी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा, भवर लाल हटीला, नारायण जैन, अभिषेक पवार, एनुल अहमद, कर्नल शिशुपाल सिंह, शर्मिला पंचारिया, राजूदेवी व्यास, मुमताज शेख, प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की शपथ ली। इस अवसर पर अनिल शर्मा, मगन जावा, दिनेश किराडू, उपेंद्र शर्मा सहित काँग्रेसजन मौजूद थे।

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular