Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingसिंथेसिस के युवराज देशभर में 17 वें नम्बर पर

सिंथेसिस के युवराज देशभर में 17 वें नम्बर पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी के अनुसार शनिवार 25 जून को भारत के विभिन्न शहरों में एम्स पैरामेडिकल के विभिन्न कॉर्सेज के लिए कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की गई। सोमवार 4 जुलाई 2022 को घोषित परिणाम में सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के 10 विद्यार्थियों का चयन यहाँ विभिन्न बीएससी पैरामेडिकल कॉर्सेज के लिए हुआ है। अभी घोषित प्रथम मेरिट लिस्ट में जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के कट ऑफ रैंक क्रमशः 328, 460, 640 और 632 हैं।

इस मेरिट के द्वारा काऊंसलिंग से एम्स दिल्ली, एम्स ऋषिकेश और एम्स भुवनेश्वर में एडमिशन होंगे। संस्थान के विद्यार्थी युवराज भाटी ने सम्पूर्ण भारत में 17वीं रैंक हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। इन्हें एम्स दिल्ली में एडमिशन मिल जायेगा। इनके पिता राजेन्द्र भाटी फोटोग्राफर व माता ममता भाटी गृहणी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular