बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दीपावली की रात पटाखे जलाने की बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पुरानी गिन्नाणी के पंवारसर मोहल्ले में आसपास ही रहने वाले दो युवकों के बीच पटाखा जलाने की बात को लेकर बोलचाल हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति घनश्याम ने आवेश में आकर 24 वर्षीय युवक कपिल भाटी पर गाडी चढा दी इससे उसकी मौत हो गई। सदर थाने के उपनिरीक्षक जीतराम ने बताया कि युवक कपिल भाटी के पिता पूरणराम भाटी की रिपोर्ट पर आरोपी घनश्याम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।