Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेर...तो आप भी सीबीआई को कर सकते हैं भ्रष्टाचार की शिकायत

…तो आप भी सीबीआई को कर सकते हैं भ्रष्टाचार की शिकायत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। यदि आप सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार, पद दुरूपयोग और धोखाधड़ी करने वालों को सबक सिखाना चाहते है तो इस आशय की शिकायत बीकानेर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को कर सकते हैं। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। असल में, भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सीबीआई की ओर से समय-समय पर यहां इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसमें आने वाली शिकायतों के आधार पर ब्यूरो की ओर से जांच की जाती है।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर द्वारा आमजन के लिए सहयोग व जागरूकता के लिए आगामी 23 व 24 मार्च को अधिकारी विश्राम गृृह, रेलवे स्टेशन, बीकानेर में प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। सीबीआई जोधपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केन्द्र सरकार के विभागों संबंधी, आमजन की विभिन्न शिकायतों के सम्बंध में, शिविर मेें अविलम्ब प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान आमजन भ्रष्टाचार, पद दुरूपयोग, धोखाधड़ी आदि शिकायतें प्रस्तुत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।

हस्तशिल्प एवं दस्तकार मेला 26 से

बीकानेर। राजस्थान दिवस के तहत कार्यकारी अधिकारी उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हस्तशिल्प एवं दस्तकार मेला 26 से 30 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक आर. के. सेठिया ने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक दस्तकार, हस्तशिल्पी, बुनकर, उद्यमी व एसएचजी कार्यालय में 23 मार्च तक सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं। स्टॉल किराया 100 रूपए प्रतिदिन व विद्युत व्यय उपभोग के अनुसार देय होगा।

विकास समिति की वार्षिक बैठक 22 मार्च को

बीकानेर। राजकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय की विकास समिति की वार्षिक बैठक गुरूवार को शाम साढ़े चार बजे मण्डल पुस्तकालय में जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में नए सदस्यों के आगामी दो वर्ष के कार्यकाल के लिए मनोनयन, पुस्तकालय में बायोमैट्रिक्स उपस्थिति पंजिका खरीद, डेजर्ट कूलर की खरीद, मुख्य भवन में बिजली फीटिंग, रंग-रोगन, मरम्मत कार्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular