Friday, January 17, 2025
Hometrendingव्यायाम से रहता है तन-मन स्वस्थ, वाईएनपी जिम की हुई री-ओपनिंग...

व्यायाम से रहता है तन-मन स्वस्थ, वाईएनपी जिम की हुई री-ओपनिंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वाईएनपी जिम छह साल पूरे होने पर गुरुवार को जिम की री-ओपनिंग की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिलोक नारायण पुरोहित के अनुसार जिम में नई अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ाई गई है। जिम को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। इसमें शरीर सौष्ठव फिजिकल फिटनेस व शरीर को स्वस्थ रखने के कई उपकरण है।

उद्धाटन के अवसर पर एडवोकेट इंदर सिह, डॉ.ओम नारायण, राजकुमार किराड़ू,पार्षद प्रदीप उपाध्याय डॉ.सोम नारायण, एडवोकेट सुरेश,लोकेश नारायण ,यज्ञेश नारायण, राहुल नारायण, तनुज, नरेश ,आनंद महेश ,रवि ,सन्नी धरमू चौधरी, गंजिया महाराज धर्मेश, मनीष, शिवम राहुल , पवन, कपिल नारायण आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular