








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में आंधी व हल्की बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज नागौर, झुंझुनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही हल्की बारिश के भी आसार बने है।
आपको बता दें कि विभाग ने पूर्व में ही 8 व 9 जून को प्रदेश के छह संभागों बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा में हल्की बारिश को अलर्ट कर रखा है।हैं। इन संभागों में करीब 31 जिले आते हैं।





