Monday, April 29, 2024
Hometrendingलूनकरणसर में वर्षों पुरानी इस समस्‍या का हुआ समाधान, क्षेत्रवासियों ने विधायक...

लूनकरणसर में वर्षों पुरानी इस समस्‍या का हुआ समाधान, क्षेत्रवासियों ने विधायक सुमित गोदारा का किया अभिनंदन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लूनकरणसर Abhayindia.com लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर तहसील के गांवों में आजादी काल से मुख्य समस्या शेरेरा से गुसाईसर संपर्क सड़क का समाधान हो गया है। लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने 6 किमी. 500 मीटर (1 करोड़ 86 लाख की लागत) से इसका निर्माण करवा कर लोकार्पण किया है। क्षेत्रवासियों ने विधायक सुमित गोदारा का अभिनंदन कर आभार जताया है।

विधायक सुमित गोदारा ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने चुनाव में वादा किया था कि यह सड़क जरूर बनाएंगे, जिससे 3 किमी  81 लाख की लागत से बीकानेर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा व विधायक अनुशंसा से 3.50 किमी सार्वजनिक निर्माण विभाग से 1 करोड़ 05 लाख की लागत से कुल 6.50 किमी 1 करोड़ 86 लाख की लागत से यह सम्पर्क सड़क बनी है।

विधायक गोदारा ने कहा की मैंने जो आपसे वादा किया था वह पूरा किया है और आगे भी करता रहूंगा। इस संपर्क सड़क के बनने से बीकानेर सदर क्षेत्र के रुणिया बासो व अन्य 20 -30 गांवों का सीधा जुड़ाव राष्ट्रीय राजमार्ग से हो गया है। नापासर के आसपास के सभी गांवों का रुणिया बासो से भी सीधा जुड़ाव आपस में हो गया है जिससे आवागमन में सुविधा होगी।

विधायक गोदारा ने कहा की विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी चाहे वो पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा किसी भी क्षेत्र में कोई कार्य हो, मेरा हरसंभव प्रयास रहेगा। साथ ही विधायक गोदारा ने हेमेरा गांव में विधायक कोष से बने 4 लाख की लागत से जीएलआर व पशु खेली का भी लोकार्पण किया । भोजेरा गांव में भी विधायक कोष से 5 लाख रुपये से जसनाथजी की बाड़ी की चारदीवारी का भी लोकार्पण किया।

विधायक सुमित गोदारा के साथ कार्यक्रम में बम्बलू सरपंच हेतराम कूकना, हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा, बीकानेर पंचायत समिति के उपप्रधान प्रतिनिधि रामनिवास कस्वां, शेरेरा उपसरपंच ताजाराम मूंड, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, रुनिया बडा बास पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, राजेरा पूर्व सरपंच भगवान खीचड़, पंचायत समिति सदस्य रविशंकर सारस्वा, अर्जुन मेघवाल, सागर सरपंच रामदयाल गोदारा, तेजरासर सरपंच जगदीश जाखड़, बीकानेर जिला देहात मंत्री जुगल सिंह बेलासर, नापासर मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया, मंडल मंत्री राजाराम ओझा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्म नाथ सिद्ध, मोहन ज्याणी, छोटू नाई, अखाराम गोदारा, गुसाईसर पूर्व सरपंच रतिराम, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंभाराम गोदारा व बूथ अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी व बीकानेर तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ता ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रुनिया बड़ाबास के मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ज्याणी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular