Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingमदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन ने अनूठे तरीके से मनाया पर्यावरण दिवस, कपड़े-कागज...

मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन ने अनूठे तरीके से मनाया पर्यावरण दिवस, कपड़े-कागज के बैग व लिफाफे वितरित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विश्व पर्यावरण दिवस के मौक़े पर आज मदर्स एलएस कर्मा फ़ाउंडेशन की ओर से अनूठे तरीके से मनाया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन चौधरी एवं संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के मार्गदर्शन में 2 महीनों से कैंप लगाकर महिलाओं को पुराने कपड़ों व अख़बार को लेकर कपड़े के बैग व लिफाफे बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान लगभग 10000 कपड़े के बैग तथा 25,000 अख़बार के लिफ़ाफ़े तैयार करवाए।

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर इनका वितरण बीकानेर, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ चारों ज़िलों में किया गया। इसी अवसर पर फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी के आग्रह पर लोकल फ़ूड पर फ़ोकस करते हुए लोगों को छाछ राबड़ी का रसपान करवाया गया। राबड़ी में छाछ मिला देने से यह विटामिन  B-12, D एवं कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस पोटैशियम, ज़िंक आदि मिनरल सहित बहुत ही पोषक व हेल्दी ड्रिंक बन जाती है। यह कार्यक्रम पब्लिक पार्क के वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को छाछ राबड़ी का रसास्वादन करवाया व साथ में कपड़े से बने बैग भी वहाँ पर वितरित किए गए। इस अवसर पर फ़ाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी, प्रदेश संरक्षक श्रीमती सींवरी चौधरी, प्रदेश संयोजक डॉ मीनाक्षी चौधरी, प्रदेश महासचिव नीलम बेनीवाल, प्रदेश सचिव डॉ सुनीता मंडा, प्रदेश तकनीकी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर प्रतिभा चौधरी, प्रदेश हैंडीक्राफ्ट प्रभारी श्रीमती जया जाखड़, बीकानेर जिला अध्यक्ष दीपिका सारण, गरिमा दत्ता, भाग्यश्री फ़लोदिया, डॉ इंदु मिल, डॉ सुरभि चौधरी, सरिता चौधरी एवं अन्य टीम मेंबर्स ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular