




जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी 2023) के अवसर पर यूथिस्थान फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से आयोजित नेशनल लेवल आर्टिकल राइटिंग कॉम्पिटिशन ‘द ट्रेलब्लेजर्स 2023‘ में राजस्थान के मनमोहन हर्ष ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर ‘फर्स्ट रनर अप‘ पुरस्कार जीता है। मनमोहन हर्ष के स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित आलेख ‘स्वामी विवेकानंद का जीवन संदेश: सकारात्मक ध्वनियों-सद्विचारों का सार्वभौमिक कोष‘ को कॉम्पिटिशन के निर्णायक मंडल की ओर से शीर्ष दो आलेखों में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर यूथिस्थान फाउंडेशन की ओर से हर्ष को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस, ट्रॉफी और पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के अधिकारी मनमोहन हर्ष, वर्तमान में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर में उप निदेशक (जनसम्पर्क) के पद पर कार्यरत है। हर्ष, गत 33 वर्षों से देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखक, स्तंभकार और टिप्पणीकार (फ्रीलांसर) के रूप में खेल और समसामयिक विषयों पर निरंतर अपना योगदान दे रहे है।
यूथिस्थान फाऊंडेशन, नई दिल्ली की निदेशक अरूणा श्रीवास्तव द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पूरे देश से आठ भाषाओं में लगभग 600 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। कॉम्पिटिशन में स्कूली विद्यार्थियों से लेकर प्रोफेसर तथा प्रोफेशनल्स से लेकर रिटायर्ड सिविल सर्वेंट्स जैसे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, इसमें गर्ल्स और महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक रही। यूथिस्थान फाउंडेशन द्वारा 21वीं सदी में ‘स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता’, ‘देश की प्रगति के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद के कथन ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाएं‘ का युवाओं के लिए महत्व’ और ‘भारत के पुनरुत्थान के शिल्पकार के रूप में विवेकानंद के योगदान’ की थीम पर आलेख आमंत्रित किए गए थे। कॉम्पिटिशन में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के श्री साकेत आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान के मनमोहन हर्ष के साथ भोपाल (मध्यप्रदेश) के प्रोफेसर (डॉ) मनजीत सेन गुप्ता संयुक्त रूप से ‘फर्स्ट रनर अप‘ रहे। वहीं पाली (राजस्थान) से डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी एवं वडोदरा (गुजरात) की तन्वी ने संयुक्त रूप से ‘सेकंड रनर-अप‘ का प्राइज जीता है।
फाउंडेशन द्वारा इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ चुने गए आलेखों को आगामी दिनों में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स और मंथली मैगजीन में प्रकाशित किया जाएगा। कॉम्पिटिशन के परिणाम और इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी यूथिस्थान फाउंडेशन की वेबसाइट के लिंक https://www.youthisthanfoundation.org/the-trailblazers-2023 पर उपलब्ध है।
National Level Article Writing Competition on Swami Vivekand’s Birth Anniversay
Rajasthan’s Manmohan Harsh Clinch First Runner-Up prize
Jaipur/Bikaner. Rajasthan’s Manmohan Harsh has clinched the ‘First Runner-Up’ Position in ‘The Trailblazers 2023’, the National Level Article Writing Competition organized by Youthisthan Foundation, New Delhi to commemorate the National Youth Day, the Birth Anniversary of Swami Vivekanand, the great saint and towering figure who made the world stand for the power and importance of Indian spirituality and philosophy. Manmohan Harsh is an officer of Rajasthan Information and Public Relations services, currently serving as Deputy Director (Public Relations) with Rajasthan Council of School Education, Jaipur. As a freelancer, Manmohan Harsh is regularly contributing article and features for various prominent news papers and magazines in India for past 33 years. Manmohan will receive the certificate of excellence, trophy and prize money for this feat.
As per the information by Ms. Aruna Srivastava, Director, Youthisthan Foundation, New Delhi around 600 entries were received in 8 languages for this all India level competition. In addition to the school and college students, professionals from various fields including retired civil servants figured among participants with maximum number of girls and women. They furnished their articles on the theme comprising ‘the Relevance of Swami Vivekananda’s ideas in the 21st century’, the importance of the youth in the development of a country in light of Vivekanand’s statement ‘Arise, awake and stop not till the goal is reached’ and his role as the architect of India’s resurgent glory. Manmohan’s Hindi article articulating the teachings of Swami Vivekanand for the mankind and humanity was declared as second best in the country. Saket Anand from Gorakhpur (Uttar Pradesh) secured the first position, whereas Rajasthan’s Manmohan Harsh and Dr. MS Gupta of Bhopal (Madhya Pradesh) shared the First Runner-Up spots jointly, following the Second Runner Ups Dr. Dipti Chaturvedi (Pali, Rajasthan) and Tanvi (Vadodra, Gujrat), informed Ms. Srivastava.
The articles of the winner, first runner-ups & second runner-ups followed by the next seven best will be published on the foundation’s website, social median platforms and monthly magazine in coming days. Further details regarding this competition and results is available on the link of Youthsithan foundation’s website https://www.youthisthanfoundation.org/the-trailblazers-2023





