Tuesday, January 14, 2025
Hometrendingगणेश भगवान को ऊनी पौशाक एवं मिगसर थाली का लगाया भोग

गणेश भगवान को ऊनी पौशाक एवं मिगसर थाली का लगाया भोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्रीब्राहम्ण स्वर्णकार गणेश मन्दिर में श्री गणेश भगवान को गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना गई एवं भगवान को सर्दी की ऊनी पौशाक धारण करवाई। साथ ही मिगसर माह की थाली का भोग लगाया जिसमें लगभग 101 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया।

भोग में विशेष कच्ची रसोई के पकवान में बाजरी रोटी, मूला सब्जी, खिचडा, केर काचरी, फली, गाजर हलवा, घेवर के अलावा विभिन्न प्रकार की मिठाई व नमकीन का भोग लगाया गया। पुजारी शंकर सेवग ने भोग के बाद महाआरती कर के भक्‍तजनों में प्रसाद वितरण किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular