बीकानेर Abhayindia.com भारत में मलेरिया के खतरे में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है तथा 85% भारतीय मलेरिया संभावित क्षेत्रों में निवास करते हैं। डब्ल्यूएचओ की विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2019 के अनुसार मलेरिया के कारण भारत में हर साल 13 मिलियन मामलों और 24,000 मौतों का अनुमान है। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) के अनुसार, 2016 से 2020 तक भारत में मलेरिया के बोझ में 85% से अधिक की गिरावट आई है। इन आंकड़ों के आधार पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने 2030 तक भारत से मलेरिया की बीमारी को खत्म करने के लिए अनुसंधान को प्राथमिकता देने, योजना बनाने और बड़े पैमाने पर अनुसंधान करने के लिए ‘मलेरिया उन्मूलन अनुसंधान गठबंधन (MERA) भारत’ (MERA-INDIA) परियोजना शुरू की है।
मलेरिया के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शीघ्र निदान और शीघ्र उपचार आवश्यक है। MERA India 2030 की प्रमुख रणनीति रोग पैटर्न को निर्धारित करने और निवारक और चिकित्सीय हस्तक्षेपों की रणनीति बनाने के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करना है। इसी तरह, कम संचरण और उच्च स्थानिक क्षेत्रों में त्वरित निदान और उपचार सेवाएं और सार्वजनिक जुड़ाव और जागरूकता के लिए व्यवहार संबंधी गतिविधियां गेम चेंजर हो सकती हैं।
बहुत कम घनत्व वाले मलेरिया परजीवी संक्रमण से बिना लक्षण या कम लक्षण के साथ बीमारी की उपस्थिति को राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए एक बड़े खतरे के रूप में माना जाता है और इसकी निगरानी और उपचार के लिए एक बहु-दृष्टिकोण नीति तैयार की जानी है । इसके लिए कम घनत्व वाले मलेरिया परजीवी संक्रमण के अध्ययन के लिए 07 राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, गोवा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और असम) में विभिन्न शहरों को चुना गया है । राजस्थान में बीकानेर जिले में कोलायत तहसील के भोलासर, बीकमपुर, दियातरा, नोखा तहसील के काकड़ा, पांचू तथा लूणकरणसर के उत्तमदेसर, गांवों का चयन किया गया है।
मेरा इंडिया टीम डॉ. संजय कुमार कोचर की देखरेख में इन गांवों का दौरा करेगी और बिना लक्षण वाले मरीजों की पहचान के लिए घर-घर जाकर रक्त के नमूने एकत्र करेगी। यह अध्ययन मेरा इंडिया 2030 परियोजना के तहत मलेरिया की निगरानी और उन्मूलन के लिए रणनीति बनाने में मदद करेगा।