Thursday, May 2, 2024
Hometrendingराजस्थान के रास्ते 2024 समाप्त होने से पहले अमरीका के बराबर बनाकर...

राजस्थान के रास्ते 2024 समाप्त होने से पहले अमरीका के बराबर बनाकर देंगे : गडकरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com केन्‍द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को राजस्‍थान दौरे पर रहे। गडकरी ने हनुमानगढ़ के गांव पक्कासारणा के शहीद ओमप्रकाश ज्याणी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 2050 करोड़ रुपए से अधिक की लागत प्रस्तावित है। गडकरी ने बटन दबाकर वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किए। महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत करने वाले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों के लिए पानी बहुत आवश्यक है। वे 2004 से लगातार एक सपना लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने तय किया था कि गेहूं, चावल, मक्का सहित अन्य कृषि जिन्स तैयार कर किसान की तकदीर नहीं बदली जाती। अगर किसान की तकदीर बदलनी है तो उन्हें ऊर्जादाता बनाना होगा जो कि अब लगभग बन चुका है। गडकरी ने कहा कि किसान को अब ऊर्जादाता बनाया जाएगा। गडकरी ने कहा कि उन्होंने पराली से बायो सीएनजी बनाया। उनके खुद के तीन ट्रैक्टर सीएनजी पर चलते हैं। एक ट्रैक्टर के पीछे एक लाख रुपए की बचत होती है। पंजाबहरियाणा में 135 फैक्ट्री बायो सीएनजी और बायो एलएनजी की बनाने का कार्य चल रहा है। पूरे देश में 26 फैक्ट्री शुरू हो गई है। किसान ने सरसों, गेहूं, मक्का सहित अन्य फसलें तो उगाई हैं लेकिन जब तक वे ऊर्जादाता नहीं बनेंगे तब तक गांव सम्पन्न और समृद्ध नहीं होंगे। गडकरी ने कहा कि हमारे देश की 65 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। हम राजस्थान के रास्ते 2024 समाप्त होने से पहले अमरीका के बराबर बनाकर देंगे। फिर रास्ते के कारण राजस्थान भी सुखी, समृद्ध और सम्पन्न प्रदेश बनेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular