






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उदासर में नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंच का आज अभिनंदन किय गया।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हेमसिंह ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास के लिए अग्रसर रहेंगे। साथ ही जरुरतमंद लोगों केा सहारा दिया जाएगा। इस अवसर पर उदासर ग्राम विकास अधिकारी सुमन की मौजूदगी में सरपंच वीरेन्द्र सिंह, उपसरपंच रामेश्वर जयपाल एवं समस्त वार्डपंचो का स्वागत किया गया।
उदासर सरपंच प्रतिनिधि हेमसिंह, कुलदीप सिंह पडि़हार,सभी पंच एवं ग्रामवासी शामिल हुए। गौरतलब है कि दस अक्टूबर को उदासर पंचायत चुनाव में वीरेंद्र सिंह परिहार ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मनोज सेठिया को पराजित किया था।



