जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के चुनाव के परिणाम तीन दिसम्बर को आएंगे। लेकिन, सरकार किसकी बनेगी, इसे लेकर नेताओं में अब दावे करने की होड़ सी लगी है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों की ओर से में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी मुझे नहीं छोड़ती और आगे भी नहीं छोड़ेगी।
सीएम गहलोत ने राजस्थान में चुनावी परिपाटी बदलते हुए एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है और 3 दिसंबर को परिणाम से भी यह स्पष्ट हो जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के लोगों ने बंपर वोटिंग की है। यहां कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं हैं। महिलाओं, पुरुषों और कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों पर मतदान किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री की भाषा सही नहीं थी।