Thursday, May 2, 2024
Hometrendingपीबीएम अस्‍पताल में कब खुलेगी पीआरपी थैरेपी क्‍लीनिक? मंत्री को पत्र देकर...

पीबीएम अस्‍पताल में कब खुलेगी पीआरपी थैरेपी क्‍लीनिक? मंत्री को पत्र देकर बताई क्‍लीनिक की उपयोगिता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में पीआरपी थैरेपी (PRP Therapy) क्‍लीनिक खोलने की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में एक शिष्‍टमंडल ने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कपूर की अगुवाई में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्‍ला को एक पत्र सौंपा है। इसमें बताया गया है कि पीबीएम अस्‍पताल में PRP (Related) अस्थिरोग विषय पर मेडिकल कॉलेज की रिसर्च लैब में रेजीडेंट डॉक्‍टर के शोध में यह पाया गया है कि यह PRP Therapy Bone disorders में बहुत लाभकारी है तथा विभिन्न हड्डी रोगों पर शोध कार्य चल रहा है तथा इनमें उत्तम परिणाम प्राप्त हुए हैं। जिसे शुरू करना बहुत ही प्रासंगिक, महत्वपूर्ण एवं मरीजों के लिए लाभप्रद हो सकता हैं।

पी.आर.पी. थैरेपी एक वॉकअवे प्रोसीजर है जिसमें मरीज के स्वयं के रक्त से एक अपकेन्द्रित मशीन से प्लेटलेट्स को पृथक्क कर, उन्हें इंजेक्शन के द्वारा आवश्यक मशीनों के सहयोग से मरीज के प्रभावित सॉफ्टटिश्यूज में इंग्जैक्ट किया जाता है जिसमे प्रभावी रिकवरी देखने को मिलती है। यह विधि निम्नांकित बीमारियों के इलाज में बड़ी ही सटीक प्रभावी तथा लाभकारी है। इसी तरह टैनिस एल्बो, टखने पर एचीलीस टेंगेनिटिस, जंपर्सनी, नीकैप टेन पेन, हैमीस्ट्रिंग मांसपेशियों में खीचान, ऑरिटयो ऑर्थोराइटिस, टंडे नोपेथी, नीज्वांइट रिप्लेसमेंट रिलीफ, स्पोर्ट्स एवं ज्वाइंट इन्जरीज आदि विविध अस्थि जोड़ संबंधी रोग में लाभकारी है।

इसके अलावा अमेरिकन जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिल में 2013 में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि पीआरपी इंजेक्शन से सलाईन इंजेक्शन की तुलना में घुटने के ऑस्टियाआर्थराइटिस दर्द को कम करने में अधिक मदद की। इस अध्ययन में भी 78 प्रतिभागियों के एक छोटे समूह को शामिल किया गया था। 2014 में फिर से अमेरिकन जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित एक

अध्ययन में पाया गया कि पीआरपी इंजेक्शन के 3 रांउड देने से घुटने की चोट की पुरानी पटेलर टेंडिनोपैथी वाले लोगों में लक्षण कम करने में मदद मिली है। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में 28 एथलीटों का इस्तेमाल किया।

मंत्री को दिए पत्र में बताया गया है कि पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में पी.आर.पी. थैरेपी क्लीनिक की शुरूआत कराई जाती है तो इससे मरीजों को तो बेशुमार लाभ होगा ही, यह सेंटर प्रदेश का प्रथम पी.आर.पी. थिरैपी क्लीनिक सेंटर होने का गौरव भी प्राप्त करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular