बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अस्पताल के महिला वार्ड के हालात तो सबसे बदतर बताए जा रहे हैं। इसके एम-1 और एम-2 वार्डों में एक पलंग पर दो महिला मरीजों को सुलाया जा रहा है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मरीजों के परिजनों के अनुसार, अस्पताल प्रशासन एक तरफ तो संक्रमण को लेकर सजग होने की बात कहता है वहीं, दूसरी ओर ऐसे हालातों पर ध्यान ही नहीं दे रहा। अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना के चलते पूर्व में एक आदेश भी जारी किया था जिसके अनुसार एक पलंग पर एक ही मरीज को रखने की हिदायत दी गई थी। लेकिन, अब उस आदेश का भुलाया जा रहा है। अस्पताल के कर्मचारियों ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि महिलाओं के अन्य वार्डों में कई पलंग खाली है, इसके बावजूद एम-1 और एम-2 वार्डों में एक ही पलंग पर दो मरीजों को सुलाया जा रहा है। असल में, चिकित्सकों ने अपनी सुविधा के अनुसार यह व्यवस्था कर रखी है ताकि उन्हें अपनी यूनिट के मरीजों को देखने के लिए दूसरे वार्ड में नहीं जाना पड़े। बहरहाल, अस्पताल प्रबंधन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि महिला मरीजों को अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़े।