








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पिछले काफी समय से जमीनों पर कब्जा जमाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के पास विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें आ रही है। शिकायत करने वालों का कहना है कि खसरों के राजस्व रिकॉर्ड में हेरा–फेरी होने से ऐसी नौबत आई है। एक भूखंड के कई दावेदार सामने आ रहे हैं। असल में, कुछ भूमाफिया फर्जी दस्तावेजों के जरिये जबरन कब्जा करने की फिराक में हैं। ऐसे में सिस्टम को चाहिए कि वो ऐसे मामलों की जांच करवा कर प्रभावित लोगों को राहत दें।
जमीन पर कब्जा जमाने से संबंधित मामलों में एक मामला परिवादी सार्दुल कॉलोनी निवासी सुनीता शर्मा का सामने आया है। परिवादी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है कि जय गणेश नगर में उसका खरीदशुदा भूखंड है। नगर विकास न्यास की ओर से पटटा भी जारी किया गया है। इसके बावजूद भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पांच जनवरी को हनुमानराम गोदारा ने उक्त भूखंड को अपना बताकर गली में ईंटें डलवा कर नींव खोदने लगा। उसे मना किया तो कहने लगा यह क्रषि भूमि हरीराम पुत्र ठाकरराम की है मुझे आम मुख्त्यारनामा दे रखा है। इस पर परिवादी ने भी न्यास से जारी पटटा विलेख दिखाया। इसके बावजूद वह नहीं माना। आखिरकार उन्होंने नयाशहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिवादी ने कहा है कि राजस्व रिकार्ड व नक्शों में हेरा–फेरी की गई है। मुलजिमान की ओर से जहां तथाकथित फर्जी दस्तावेज के आधार पर खातेदारी होनी बताई जा रही है वहां पर पिछले 30-35 वर्षों से आबादी बसी हुई है। लोग अपने मकान बनाकर मौके पर रहवास कर रहे हैं।
इधर, भूमाफियाओं से परेशान जयपुर रोड स्थित सूर्य विहार कॉलोनी के लोगों ने बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के समक्ष गुहार लगाई एवं ज्ञापन दिया। आरोप है कि पिछले कुछ समय से यहां पर कुछ भू–माफिया कब्जा करने की फिराक में हैं। ये भू–माफिया आए दिन अलग–अलग व्यक्तियों को लाकर भूखंडों पर दावा करवाते हैं। आक्रोशित कॉलोनी निवासियों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। बताया जा रहा है कि इसी मामले में एक मुकदमा जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी दर्ज करवाया गया था। मगर अब तक आमजन को राहत नहीं मिली है। ज्ञापन में दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार यह कॉलोनी पुराने रिकॉर्ड के अनुसार खसरा नंबर 281 पर कटी है, जो कॉलोनाइजेशन में 331 व वर्तमान में 268 नंबर खसरा कहलाता है। 1992 में कटी इस कॉलोनी में लोग निवास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता डॉ. तनवीर मालावत के साथ जनप्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल ने पिछले दिनों कलक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर चकगर्बी क्षेत्र में भी जमीनों पर जबरन कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान डॉ. मालावत ने कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे।





