




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम करवट बदलने जा रहा है। अब तक कोहरा और शीतलहर का दौर चल रहा था। अब प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार, 3 व 4 फरवरी को प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का यलो और औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, 3 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते चार फरवरी को सीकर, चूरु, झुंझुनूं, नागौर सहित छह से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है। इसके बाद सर्दी का असर भी बढ़ने की संभावना है।





