Thursday, March 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में मौसम ने खाया पलटा, ओले गिरे, आंधी के बाद आई...

राजस्‍थान में मौसम ने खाया पलटा, ओले गिरे, आंधी के बाद आई बारिश, कल भी अलर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में आज दोपहर बाद प्रदेश के कई जिलों में मौसम अचानक पलट गया। कई जिलों में आंधी के बाद बारिश हुई है। वहीं, अलवर के बानसूर, जयपुर के कोटपूतली व राजसमंद के नाथद्वारा में ओले गिरे हैं। विभाग के अनुसार, दोपहर बाद बीकानेर, लूनकरणसर, सीकर, दौसा, जयपुर, चित्‍तौडगढ, कोटपूतली, नीमका थाना, हनुमानगढ, हिंडोन सिटी, टोडाभीम में आंधी के साथ बारिश हुई है।

विभाग के अनुसार, आंधी व बारिश के प्रभाव से आगामी चौबीस घंटों बाद अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा 11 मई से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

विभाग के अनुसार, 11 मई को भी बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कही-कही आंधी व बारिश होने की संभावना है। आंधी और बारिश का दौर 12 व 13 मई को भी जारी रहने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular