जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम कई रंग दिखा सकता है। मौसम विभाग ने 8 व 9 मार्च को प्रदेश के 19 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। हालांकि, 6 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने 7 मार्च से मौसम बदलेगा और ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा।
विभाग के अनुसार, 8 मार्च को भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद के साथ चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली जिलों में कहीं–कहीं बारिश, आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना है। वहीं, 9 मार्च को अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झुंझुनू, झालावाड़, कोटा, सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज आंधी चलेगी साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।