






जयपुर Abhayindia.Com राजस्थान के विभिन्न शहरों में आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। असल में, पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सर्दी का अहसास बढेेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 9-10 नवंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।



