









जयपुर Abhayindia.comराजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने, धूलभरी हवाएं चलने व कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, आज बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और जोधपुर में दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे। वहीं, कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी।
इसी तरह 19 अप्रैल को भी पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा और अलवर में दोपहर या देर शाम को कुछ जगह 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।





