








जयपुर abhayindia.com प्रदेश के कई इलाकों में अब भी सर्दी के तेवर बरकरार है। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के संकेत दिए हैं। विभाग के अनुसार, 27 व 28 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। हालांकि रविवार को पश्चिमी राजस्थान में आंशिक बादल और पूर्वी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा।
विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू तथा पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अलवर में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, मंगलवार को सीकर, झुंझनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।





